What is domain and web hosting.? Domain Name और web hosting क्या होता है ?

What is domain and web hosting.? Domain Name और  web hosting क्या होता है ?


नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है PIKAJI EDUCATION की BLOOGING की इस सीरीज में,  जहां पर हम सीख रहे हैं ब्लॉगिंग के बारे में ।

चलिए तो आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे कि Domain name और  Web Hosting क्या होती है? और domain name और web hosting हम कहां से ले सकते हैं? 

जब हम ब्लॉगिंग करते हैं तो डोमेन और होस्टिंग की क्या भूमिका रहती है यह जानने के लिए बने रहिए हमारी इस पोस्ट के साथ।


What is domain.?


किसी वेबसाइट के डोमेन को हम उसे वेबसाइट की पहचान बोलते है , किसी भी वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन उसे उसके Domain name से पहचानता है, किसी वेबसाइट के डोमेन नेम को हम उसे वेबसाइट का Web Address भी बोलते हैंl


What is  web hosting.?


वेब होस्टिंग इंटरनेट की दुनिया में एक ऐसा प्लेस है जहां पर किसी भी वेबसाइट के data को स्टोर करके  रखा जाता है। वेबसाइट का डाटा मतलब उस वेबसाइट पर जितनी फोटो डाली गई हैं वो सभी फोटो, text, website codes, etc 


How to get domain name and web hosting.


डोमेन नेम और वेब होस्टिंग लेने के लिए कई सारी वेबसाइट्स हैं जो डोमेन नेम और वेब होस्टिंग देती है लेकिन मैं यहां पर कुछ ऐसी वेबसाइट्स बता रहा हूं जो सबसे cheapest web hosting और domain name देती हैं जैसे कि 


www.godaddy.com

www.bigrock.com

www.hostinger.com


GODADDY , HOSTINGER , BIGROCK ऐसी websites हैं जो डोमेन नेम ओर वेब होस्टिंग provide करती हैं, इनकी सर्विस भी बहुत अच्छी है मैं जब भी डोमेन नेम या वेब होस्टिंग खरीदता हूं तो इन्हीं वेबसाइट को ज्यादा use करता हूं l

मेरे हिसाब से तो यह सबसे अच्छी वेबसाइट है जहां से आप वेबसाइट के लिए या ब्लॉग  के लिए डोमेन नेम और वेब होस्टिंग खरीद सकते हो । 


Blogger और Wordpress पर Blog बनाने के लिए क्या- क्या  खरीदने की आवश्यकता पड़ेगी।

दोस्तों,अगर बात करें कि Blogger या Wordpress से blog बनाने के लिए हमें किस चीज की आवश्यकता पड़ती है? तो हम इसे इस प्रकार से समझ सकते हैं।


  •  Blogger से blog बनाने के लिए हमें केवल एक domain name खरीदना पड़ता है और उस डोमेन को ब्लॉगर से कनेक्ट करना पड़ता है।

  • Wordpress से ब्लॉग बनाने के लिए हमें domain name और web hosting दोनों को खरीदना पड़ता है और जब  वेब होस्टिंग खरीद लो तो उस पर Wordpress को Install करके हम अपने ब्लॉग को सेटअप कर सकते हैंl











Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post